बॉलीवुड ऐक्टर नाना पाटेकर की फिल्म 'अब तक छप्पन' से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत करने वाले असिस्टेंट डायरेक्टर और स्क्रिप्ट राइटर रविशंकर आलोक ने बुधवार को एक बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली है। खबरों के मुताबिक, रविशंकर के भाई ने बताया कि वह लंबे समय से काम ना मिलने की वजह से डिप्रेशन में थे। ऐसा माना जा रहा है कि इसी वजह से परेशान होकर उन्होंने आत्महत्या कर ली।
बताया जा रहा है कि पिछले एक साल से रविशंकर के पास कोई काम नहीं था। उनके पास ना जरूरत पूरी करने के लिए रुपए थे और ना ही घर का किराया देने के लिए। फिलहाल रविशंकर के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है जिससे आत्महत्या की पुष्टि हो सके।
पुलिस इस मामले से जुड़े हर पहलू की जांच कर रही हैं। आपको बता दें, कि नाना पाटेकर अभिनित फिल्म 'अब तक छप्पन' साल 2004 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई। फिल्म 'अब तक छप्पन' का निर्देशन शिमित अमीन ने किया था और रविशंकर इस फिल्म में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर थे।
➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
➡ अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
➡ आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.