Advertisment

अनु मलिक ने दिया इंदिरा दास को खास तोहफा

author-image
By Mayapuri Desk
अनु मलिक ने दिया इंदिरा दास को खास तोहफा
New Update

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर टीवी के सबसे आइकनिक सिंगिंग रियल्टी शो में से एक, ‘इंडियन आइडल 10’ के प्रीमियर की पूरी तैयारी हो चुकी है। सिंगिंग रियल्टी शो ने नई प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर का प्लेटफार्म देकर टीवी के लैंडस्केप को नए सिरे से परिभाषित किया है। तीन धुरंधर जजों -अनु मलिक, नेहा कक्कड़ और विशाल ददलानी, की पैनल ने नई पीढ़ी के सिंगिंग टेलेंट की तलाश में देश का कोना-कोना छान मारा।

हजारों खूबसूरत आवाजों में से कुछ बेहतरीन आवाजों ने जजों के दिल को छू लिया और वह स्वप्न नगरी मुंबई आ रही हैं। अनु मलिक हमेशा से प्रतिस्पर्धियों को राग, टेम्पो, वॉइस मॉड्युलेशन आदि में सुधार की प्रेरणा देते रहते हैं। उन्हें ठोस सलाह भी देते रहे हैं। मोनाली ठाकुर के बाद, इंडियन आइडल के जरिये ही अनु मलिक ने एक और प्रतिस्पर्धी को अपने स्टुडियो में गाने का मौका दिया। इंदिरा दास कोलकाता से है। सबसे युवा प्रतिस्पर्धियों में से एक है। उन्होंने सभी जजों को प्रभावित किया लेकिन अनु मलिक को उनकी आवाज सबसे ज्यादा  पसंद आई। इंदिरा 60 लोगों के परिवार के साथ रहती है और क्लासिकल म्युजिक पसंद करती हैं। अनु मलिक ने मजे में उनके परिवार को कह दिया ‘दास का दम’ क्योंकिं इंदिरा की मां भी एक सिंगर हैं।

संपर्क करने पर इंदिरा दास ने बताया, “मैंने संगीत सीखना अपनी मां से शुरू किया। मेरा सपना है मुंबई में जाकर खुद को एक अच्छी गायिका के तौर पर स्थापित करूं। इंडियन आइडल एक अद्वितीय प्लेटफार्म है, जो प्रतिभाशाली उभरते गायकों को संगीत उद्योग के नामी हस्तियों के सामने गाने का मौका देता है। सभी अन्य प्रतिस्पर्धी भी बेहद प्रतिभाशाली हैं और मैं तो परफॉर्मंस से पहले नर्वस भी हो गई थी, लेकिन जज इतने कोऑपरेटिव हैं कि नर्वसनेस भी चली गई। जब अनु सर ने मेरी सिंगिंग की तारीफ की तो मैं बहुत उत्साहित हो गई। उन्होंने मुझे स्टुडियो में अपने साथ परफॉर्म करने का मौका भी दिया। यह खिताब जीतने से कम नहीं है। मुझे यकीन है कि इंडियन आइडल मेरे सपनों को पूरा करने में मेरी मदद करेगा।”

इंडियन आइडल 10 का प्रीमियर देखने के लिए ट्यून इन करें सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन, 7 जुलाई से हर शनिवार और रविवार रात 8 बजे!

#Anu Malik #Indian Idol 10 #Indira Das
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe