गदा इलेक्ट्रॉनिक्स के स्ट्रेस के बाद टापू सेना ये निर्णय लेती है कि वे लोग अब नए साल का जश्न मनाएंगे और उस जश्न की पूरी तैयारी टापू सेना ही करेगी। वे सभी बड़ों से कह देते हैं कि आप लोग पार्टी के दिन समय से नीचे आ जाना और सभी को ये भी बताया जाता है कि उनको अपने कॉलेज के दिनों जैसे कपड़े पहनने पड़ेंगे सभी उत्साहित हैं।
पर अचानक ही इंस्पेक्टर पिक्चर पाण्डे आकर कहते हैं कि सोना चोरी हो गया है और खबर है कि ये सोना गोकुलधाम सोसाइटी में है। तलाशी लेने पर सोना मिल भी जाता है। फिर इंसेक्टोर पाण्डे सभी की आँखों पर ये कहकर पट्टी बाँध देते हैं कि एक नया इंस्पेक्टर आकर सभी को चेक करेगा और पता लगाएगा कि चोरी किसने की।
वो और कोई नहीं बल्कि रणवीर सिंह निकलता है और सभी गोकुलधाम वासी बहुत ही उत्साहित हो जाते हैं। बहुत ही जोर शोर से नए साल का जश्न होता है। अंत में रणवीर सिंह बोलता है कि उसे भी तारक मेहता का उल्टा चश्मा में गरबा करना है और उसके जोर देने पर सभी नए साल में भी गरबा खेलते हैं।