सोनी सब की हल्की-फुलकी कॉमेडी ‘जीजाजी छत पर हैं’ ने इस शो में अपनी बेहद मजेदार घटनाओं से दर्शकों को बांधे रखा है। ड्रामा और कॉमेडी का और भी तड़का लगाने के लिये, इस शो में एक नये किरदार लोटे (राजीव पाण्डेय) को लाया गया है जोकि छोटे (योगेश त्रिपाठी) का भाई है।
लोटे एक मालिश करने वाला है, जोकि बहुत ही ज्यादा सुस्त है और अपने काम को लेकर उसमें अनिच्छा है। जब वह अपने भाई छोटे के पास रहने आता है, जोकि एक सलून चलाता है, तो उसकी बातचीत चांदनी चौक के लोगों से होती है और वह उनकी मसाज करता है। वह अपने काम में बहुत अच्छा नहीं है लेकिन मुरारी (अनूप उपाध्याय) ही एक ऐसा शख्स है जोकि छोटे से रिश्ते की वजह से उसे झेलता है और उसे विश्वास है कि एक दिन वह अच्छी मालिश करना सीख जायेगा। इस बारे में कम ही लोगों को पता है कि उसकी नज़र पंचम (निखिल खुराना) की नौकरी पर है और वह मुरारी की दुकान पर सेल्समैन बनना चाहता है।
पंचम की नौकरी के पीछे लोटे के पड़ने से क्या ट्विस्ट आयेगा, वह निश्चित तौर पर दर्शकों का मनोरंजन करेगा।
अपनी इस अलग तरह की भूमिका के बारे में बताते हुए, राजीव पाण्डेय ने कहा, ‘’पहले भी मैंने सोनी सब के शो में काम किया है और सोनी सब परिवार का एक बार फिर हिस्सा बनना बहुत ही अद्भुत अनुभव है। ‘जीजाजी छत पर हैं’ में मैं लोटे की भूमिका निभा रहा हूं, यह किरदार आगे काफी मजेदार और चौंकने वाले टर्न लेकर आयेगा। पूरी कास्ट के साथ शूटिंग करना काफी मजेदार है, क्योंकि क्योंकि सभी बेहद टैलेंटेड और मेहनती हैं। एक दर्शक के तौर पर मुझे हमेशा ही ‘जीजाजी छत पर हैं’ देखना अच्छा लगा है। मैं उम्मीद करता हूं कि दर्शक उसी तरह का प्यार और दुलार लोटे को देंगे, जैसा कि उन्होंने मेरे दूसरे किरदारों को दिया है।‘’
और अधिक जानने के लिये, देखते रहिये ‘जीजाजी छत पर हैं’, सोमवार से शुक्रवार, रात 9.30 बजे केवल सोनी सब पर।