Advertisment

टीवी कलाकारों ने उन भारतीय यूथ आइकंस के बारे में बात की, जिनसे उन्हें प्रेरणा मिलती है

author-image
By Mayapuri Desk
टीवी कलाकारों ने उन भारतीय यूथ आइकंस के बारे में बात की, जिनसे उन्हें प्रेरणा मिलती है
New Update

भारत के महान विचारक, दार्शनिक और सोशल लीडर स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस को नेशनल यूथ डे (राष्ट्रीय युवा दिवस) के रूप में मनाया जाता है. वह विश्व शांति और समृद्धि के उत्प्रेरक बने और अपने पूरे जीवनकाल में उन्होंने समाज में बदलाव लाने के लिये युवा पीढ़ी को प्रेरित किया. इस अवसर पर, एण्डटीवी के कलाकार कुछ युवा प्रतिभाओं को उनके क्षेत्रों में उनके योगदानों के लिये सम्मानित कर रहे हैं. इन कलाकारों में शामिल हैं- अनीता प्रधान ('दूसरी माँ' की मालती देवी), कामना पाठक ('हप्पू की उलटन पलटन' की राजेश) और विदिशा श्रीवास्तव ('भाबीजी घर पर हैं' की अनीता भाबी). 

एण्डटीवी के 'दूसरी माँ' में मालती देवी का किरदार अदा कर रहीं अनीता प्रधान ने कहा, "भारतीय साहित्य, कला और संस्कृति के बारे में पढ़ना-लिखना मुझे बहुत अच्छा लगता है और मुझे ये चीजें बेहद पसंद हैं. मैं जब शूटिंग नहीं कर रही होती हूं, तो पढ़ने और लिखने का आनंद उठाती हूं. अपनी इन गतिविधियों के दौरान मैं एक खूबसूरत और प्रतिभाशाली युवा इंडियन राइटर जूनी चोपड़ा से मिली. उनकी किताब 'द हाउस दैट स्पोक' पढ़कर मैं हैरान रह गई. उसकी लिखने की शैली और अनूठी कहानी ने तो मेरा दिल ही जीत लिया. वह किरदारों, सस्पेंस और रोमांच से अपनी कहानियों को भरती हैं और उनकी काव्यात्मक शैली लोगों के मन में गहरी छाप छोड़ती है. उनकी कुछ कवितायें और लघु कहानियां प्रेरणादायक और विचारों को झझकोर कर रख देने वाली हैं. मुझे गर्व है कि हमारे भारत में ऐसी युवा प्रतिभा है. उन कई युवा भारतीय राइटर्स के लिये वह एक प्रेरणा हैं, जिन्हें अपने विचारों एवं कल्पनाओं को शब्दों का रूप देना पसंद है." 

कामना पाठक, जोकि एण्डटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' में राजेश का किरदार निभा रही हैं, ने कहा, "मुझे सिंगिंग खासकर लोक संगीत गाना अच्छा लगता है और ऐसे कई प्रमुख सिंगर्स हैं, जिन्हें मैं पसंद करती हूं और जिनसे मुझे प्रेरणा मिलती है. युवा एवं प्रतिभाशाली लोक गायिका मैथिली ठाकुर, जोकि हिन्दुस्तानी क्लासिकल और फोक म्यूजिक के लिये मशहूर हैं, ने बेहद कम समय में ही इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. अपनी बेहद खूबसूरत आवाज के साथ वह जिस तरह से खुद को कैरी करती हैं, वह मुझे बहुत अच्छा लगता है. लोक संगीत के क्षेत्र में उनकी लोकप्रियता कई आकांक्षी म्यूजिशियंस के लिये एक प्रेरणा है. हमारी इंडस्ट्री में मैथिली ठाकुर जैसी युवा प्रतिभायें अपनी प्रतिभा एवं कला के माध्यम से भारतीय संस्कृति के खजाने और प्राचीन विरासत को संरक्षण दे रही हैं. कला के प्रति उनकी लगन मुझे खुद के लिये खड़े होने और बतौर ऐक्टर एवं सिंगर अपने पूरे सामथ्र्य तक पहुंचने के लिये जरूरी प्रयास करने के लिये प्रेरित करती है." 

विदिशा श्रीवास्तव जोकि एण्डटीवी के 'भाबीजी घर पर हैं' में अनीता भाबी की भूमिका अदा कर रही हैं, ने कहा, "एक प्रकृति प्रेमी होने के नाते मेरा पूरा ध्यान पर्यावरण से संबंधित मुद्दों पर होता है. यूं तो पर्यावरण की सुरक्षा और जलवायु परिवर्तन पर कई लोग काम कर रहे हैं, लेकिन मुझे शख्स सबसे ज्यादा पसंद है, वह है भारत की चाइल्ड एंवाॅयरनमेंटल ऐक्टिविस्ट लाइसिप्रिया कंगुजैम. वह दुनिया भर में एक सबसे युवा क्लाइमेट ऐक्टिविस्ट हैं. उन्होंने स्पेन के मैड्रिड में 2019 यूनाइटेड नेशंस क्लाइमेट चेंज काॅन्फ्रेंस में दुनिया भर के नेताओं को संबोधित किया था और उनसे जलवायु को लेकर तत्काल प्रभाव से कदम उठाने का अनुरोध किया था. जलवायु परिवर्तन पर काम करने के लिये अधिकारियों को मजबूर करने के लिये उन्होंने अपने पिता की मदद से दिल्ली की यात्रा की थी. इतनी कम उम्र में ऐसे बड़े मुद्दों के बारे में कौन सोचता है या काम करता है? हम इतने बड़े होकर भी अपनी धरती की रक्षा करने की दिशा में कदम नहीं उठा पाते या इसके लिये खड़े नहीं हो पाते हैं. लाइसिप्रिया, जोकि जलवायु परिवर्तन के बारे में जागरूकता फैलाने के लिये पूरी दुनिया की यात्रा कर रही हैं, को इतनी बुद्धिमानी भरी बातें करते देखना प्रेरणादायक है. दूसरे बच्चों के साथ खेलने की उम्र में वह जलवायु परिवर्तन पर अपनी आवाज बुलंद कर रही हैं, जोकि वाकई प्ररेणादायी है. इस नेशनल यूथ डे के अवसर पर, मैं भारत के इन युवाओं की सराहना करती हूं, जो अपने कार्यों एवं शब्दों से पूरी दुनिया को प्रेरित कर रहे हैं." 

देखिये 'दूसरी माँ' रात 8:00 बजे, 'हप्पू की उलटन पलटन' रात 10:00 बजे और 'भाबीजी घर पर हैं' रात 10:30 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार, सिर्फ एण्डटीवी पर! 

#TV actors
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe