Advertisment

‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ ऐक्ट्रेस संगीता श्रीवास्तव का गंभीर बीमारी से निधन

author-image
By Sangya Singh
‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ ऐक्ट्रेस संगीता श्रीवास्तव का गंभीर बीमारी से निधन
New Update

टीवी ऐक्ट्रेस संगीता श्रीवास्तव का निधन

टीवी इंडस्ट्री से एक और दुखभरी खबर आई है। ऐक्ट्रेस संगीता श्रीवास्तव का निधन हो गया है। खबरों के मुताबिक, कई पॉप्युलर टीवी शोज में अहम भूमिका निभाने वालीं ऐक्ट्रेस संगीता श्रीवास्तव का 25 अगस्त की सुबह निधन हो गया।

कई सीरियल्स में किया काम

आपको बता दें कि ऐक्ट्रेस संगीता श्रीवास्तव 'इस प्यार को क्या नाम दूं', 'थपकी प्यार की' और 'भंवर' जैसे टीवी सीरियलों में काम किया था। जानकारी के अनुसार, वो पिछले काफी वक्त से बीमार चल रही थीं और मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती थीं। बताया जा रहा है कि संगीता श्रीवास्तव वस्क्यूलिटिस (vasculitis) नाम की बीमारी से पीड़ित थीं।

अब तक कई सेलेब्स की मौत

साल 2020 टीवी इंडस्ट्री और बॉलीवुड दोनों पर ही कहर बनकर टूटा है। अब तक कई सेलेब्स की मौत हो चुकी है। पिछले दिनों 'इस प्यार को क्या नाम दूं? एक बार फिर' फेम समीर शर्मा मलाड स्थित अपने घर में मृत पाए गए थे। रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि उन्होंने सुसाइड किया था। हालांकि उनकी मौत की गुत्थी अभी तक सुलझ नहीं पाई है।

ये भी पढ़ें- ऐश्वर्या राय और बिपाशा बसु के पूर्व सेक्रेटरी जतिन राजगुरु का कैंसर से निधन

#Tv News #Tv News in Hindi #Iss Pyaar Ko Kya Naam Doon #sameer sharma death #Sangeeta srivastava death news #sangeeta srivastava passes away #thapki Pyaar Ki #इस प्यार को क्या नाम दूं टीवी शो #एक्ट्रेस संगीता श्रीवास्तव का निधन #थपकी प्यार की टीवी शो
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe