Advertisment

‘जीजाजी छत पर हैं‘ में लोग क्यों हो रहे हैं लापता?

author-image
By Mayapuri Desk
‘जीजाजी छत पर हैं‘ में लोग क्यों हो रहे हैं लापता?
New Update

सोनी सब के ‘जीजाजी छत पर हैं’ में लोग रहस्यमय रूप से गायब हो रहे हैं। इस बात से अनजान, इलायची (हिबा नवाब) ने अब पंचम (निखिल खुराना) को उसकी छाती पर अपना नाम हमेशा के लिये लिखवाने के लिये मना लिया है। इसकी एकमात्र वजह यह है कि उसे अपनी एक सहेली का टैटू बहुत ज्यादा पसंद आया था। दूसरी तरफ करूणा सुईयों को लेकर उसके डर के लिये उसका मजाक उड़ाती है। मुरारी इसे एक चैलेंज के रूप में लेता है और टैटु गुदवाने के लिये एक टैटु स्टुडियो जाता है।

मुरारी (अनूप उपाध्याय) एक लगभग बहरे कलाकार से टैटू बनवाने जा रहा है और इसकी वजह से करूणा के नाम की स्पेलिंग गलत हो जाती है। मुरारी इस गलती को छिपाने के लिये खुद को कवर करने की कोशिश कर रहा है। इसी बीच शहर में एक अफवाह फैलती है कि पागलखाने से एक पागल भाग गया है और चांदनी चौक की सड़कों पर भटक रहा है। इसके साथ ही यह भी अफवाह है कि वह पागल इंसान लोगों को कपड़े पहने नहीं देख सकता और उसे तभी शांति मिलती है, जब वह उन्हें सिर्फ तौलिये में देखता है।

क्या मुरारी का टैटू लोगों की नजर से छिपा रह पायेगा या उसे पागल इंसान की हरकतों से बचने के लिये तौलिया लपेट कर भागना पड़ेगा?

पंचम की भूमिका निभा रहे निखिल खुराना ने कहा, ‘‘पंचम इस बात से बेहद खुश है कि मुरारी की याददाश्त फिलहाल चली गई है और यह देखना दिलचस्प होगा कि पंचम और पिंटु कब तक सच छिपा सकते हैं। आगामी एपिसोड्स एक रोमांचक ट्विस्ट के साथ बेहद मजेदार होंगे। दर्शकों को उन्हें देखकर मजा आयेगा।‘‘

मुरारी की भूमिका निभा रहे अनूप उपाध्याय ने कहा, ‘‘मुरारी सच में एक मुश्किल में फंस गया है। करूणा का दिल जीतने के चक्कर में वह टैटु बनवाने के लिये चला जाता है और यह बेहद मजेदार बात है कि उसके टैटु में स्पेलिंग गलत हो जाती है। ये एपिसोड मजेदार ट्विस्ट के साथ बेहद दिलचस्प होंगे। मुझे बेहद खुशी है कि जीजाजी छत पर हैं को हमारे दर्शकों से इतना प्यार और सपोर्ट मिल रहा है।’

इस रहस्य का खुलासा होते और अधिक जानने के लिये देखिये ‘जीजाजी छत पर हैं‘, प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार, रात 9.30 बजे सिर्फ सोनी सब पर

#bollywood news #bollywood #Bollywood updates #television #Telly News #Sony Sab #Jijaji Chhat Per Hain
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe