-मुस्कान मनचंदा
जानें अमीका शैल की गायिकी और एक्टिंग का अब तक का सफर:
मेरा अब तक का करियर काफी मजेदार रहा है साथ ही मेरी जर्नी में काफी अप्स एंड डाउन्स भी रहे है। मेरे करियर शुरुआत सिंगिंग से हुई थी और मैं बचपन से ही सिंगिंग कर रही हूं क्योंकि सिंगर बनना मेरा सपना था। मैने अपनी जिंदगी में एक्टिंग के बारें में कभी नही सोचा था, लेकिन जब मैं मुबंई शिफ्ट हुई तब मुझे एक ऑडिशन के लिए बुलाया गया वहां पर मुझे सिंगिंग के साथ थोड़ी एक्टिंग भी करनी थी। मैं उस ऑडिशन में पास नही हो पाई लेकिन मुझे एक्टिंग में इंटरेस्ट आने लगा। क्योंकि मै एक सिंगर हूं और ये सिंगिग से बहुत अलग था। मुझे एक्टिंग करने में मजा आने लगा था क्योंकि एक्टिंग में हमें अपने किरदार को जीना पड़ता है। इसी के साथ मुझे पहला शो उड़ान मिला जो कि कलर्स टीवी पर आता था और उसके बाद मैंने दिव्य द्रष्टि शो में काम किया जो कि स्टार प्लस पर आता था। इसके बाद मुझे कई बडे शो में काम मिलता गया।
वल्र्ड यूथ फोरम इजिप्ट में भारत का प्रतिनिधित्व करने का अनुभव कैसा रहा?
ये मेरे लिए बहुत सौभाग्य का मौका था कि मुझे इजिप्ट के माननीय एम्बेसडर ने बुलाया और मैंने भारत का प्रतिनिधित्व किया। ये मेरे साथ-साथ मेरे परिवार के लिए भी गर्व का मौका था। मैं मुंबई से दिल्ली उन्हें मिलने आई जिसके लिए मैं काफी उत्साहित थी। मै वहां बहुत से लोगों से मिली और उनसे बातचीत की।
आने वालें दिनों मे अगर आपको सिंगिंग और एक्टिंग को चुनना पड़े तो आप किसका चुनाव करेंगी?
सिंगिंग मेरी सांस है और एक्टिंग मेरी धड़कन है। तो इन दोनों के बिना मैं नही जी सकती क्योंकि सिंगिंग और एक्टिंग दोनों ही बहुत अलग है। मैं किसी को छोड़कर किसी एक को नही चुन सकती क्योंकि मेरे लिए दोनों जरूरी है। मैं ये भी कह सकती हूं कि सिंगिंग मेरे बचपन का प्यार और जुनून है क्योकिं सिंगर बनना मेरे बचपन का सपना था। वहीं मै एक्टिंग की बात करूं तो मुझे एक्टिंग से अपने करियर में आगे बढ़ने का अच्छा मौका मिल रहा है। लोग मेरी एक्टिंग और मुझे पसंद भी कर रहे हैं इसलिए मेरी जिंदगी में सिंगिंग और एक्टिंग दोनों जरूरी है।
कोविड से आपको किस तरह से की परेशानियों का सामना करना पड़ा?
कोविड का समय मेरे लिए काफी मुश्किल भरा रहा है। कोरोना काल ने लोगों को मानसिक स्थिति से जूझने के लिए मजबूर कर दिया था जिसका शिकार मैं भी हुई थी। क्योंकि कोरोना काल में काम भी नही थें और कोरोना के प्रकोप से बचने के लिए हर समय घर पर ही रहना पड़ता था जो कि काफी मुश्किल भरा था। मुझे इस स्थिति से निकलने में काफी तकलीफ हुई थी। जिसके चलते मैंने योगा करना शुरू कर दिया था जिससे मैं अच्छा महसूस करूं। उस समय ऐसा लगता था जैसे किसी ने जेल में कैद किया हुआ है लेकिन अब पहले के मुकाबले चीजें थोड़ी ठीक है सब अपने काम पर लौट आए है।
कोरोना काल के बाद टीवी और फिल्म की शूटिंग में किस तरह के बदलाव आए है?
कोरोना ने सब कुछ बदल के रख दिया है। इसी के साथ जब पहला लॉकडाउन खुला था तब काफी बदलाव किए गए थे तब ऐसी स्थिति कि आप 50 या 20 परसेंट कैपेसिटी के साथ शूट कर सकते थे। जिससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था क्योकिं शूटिंग एक ऐसी चीज है जिसे आप कम लोगों में कभी नही कर सकते। वहां पर बहुत लोग मौजूद होते है और ऐसी स्थिति में उसको काबू करके काम करने में काफी परेशानी हुई थी। कोरोना को ध्यान में रखते हुए हर समय मास्क पहनना जरूरी था जिससे मेकअप खराब हो जाता था और केवल शूट के समय ही मास्क उतारना होता था। लेकिन अब चीजें पहले के मुकाबले काफी नॉर्मल हो गई है।
अपने आने वाले प्रोजेक्ट के बारे में कुछ बताएं?
मैं अभी बहुत से प्रोजेक्ट पर काम कर रही हूं और मेरे आने वाले प्रोजेक्ट्स काफी दिलचस्प है। अभी मैं अपने आने वाले प्रोजेक्ट रंगबाज में काम कर रही हूं जिसमे मैंने एक नेता की शानदार भूमिका निभाई है। ये प्रोजेक्ट मेरे लिए काफी खास था और ये मेरे अब तक के काम से काफी अलग है। मैंने एक पॉलिटिशियन के किरदार को फील किया है साथ ही मैं उस किरदार में ढल गई थी कि एक पॉलिटिशियन कैसे चलती, कैसे बात करती है कैसे रहती है। ये मेरे थोड़ा मुश्किल था लेकिन मुझे इसमें मजा आया।