मायापुरी अंक 01.1974
अभी तक लोग फिल्मों के कारण इसलिये दुखी थे कि लोगों पर फिल्मों का गलत असर होता था। अब एक फिल्म के कारण मुंबई से नमक गायब हो जायेगा, ऐसा किसी ने सोचा भी नही था। पिछले दिनों निर्देशक प्रकाश मेहरा ने कश्मीर में निर्माता बब्बू मेहरा की फिल्म ‘हिमालय’ से ऊंचा’ की शूटिंग की। मौसम की खराबी की वजह से शूटिंग पूरी न हो सकी। उसकी बाकी शूटिंग पिछले सप्ताह आर.के. स्टूडियो में की गई। दृश्य कुछ ऐसे थे कि सुनीलदत्त बर्फ की पहाड़ियों पर शेर से लड़ता है और रंजीत रीछ से मुकाबला करता है। अब आर.के. स्टूडियो में ‘स्नोफॉल’ के लिए लगभग दो हजार नमक की बोरियां मंगवाई गई थी ताकि फिल्म बन्दी में सफेद नमक से गिरती हुई बर्फ का नजारा दिखाया जा सके। कहते है इस शूटिंग के बाद से ही लोगों ने नमक छिपा दिया। कुछ लोगों ने बब्बू मेहरा को ही नमक चोर समझ लिया और आज वह नमक जिसके लिए गांधी जी ने सत्याग्रह किया था बाजार से एकदम गायब है और उसकी कीमत हिमालय से भी ऊंची हो गई है।