बॉलीवुड सिंगर व एक्टर हिमेश रेशमिया के नया एल्बम ‘आप से मौसिक़ी’ का ट्रेलर जारी हुआ। हिमेश रेशमिया ने अपने क्रिएटिव प्रोड्यूसर राकेश उपाध्याय के साथ मिलकर ट्रेलर लॉन्च किया।

हिमेश के इस नए एलबम में 10 गाने होंगे और हर गाने का एक वीडियो भी बनाया जायेगा। सारे गानों का म्यूजिक देने के साथ हिमेश सिंगिंग के साथ अल्बम के हर गाने में एक्ट करते भी नजर आएंगे। इसका पहला एलबम अगले महीने रिलीज़ किया जाएगा।