हिमेश रेशमिया जल्द ही एक्टर के तौर पर फिल्मों में वापसी करेंगे। मायानगरी में कहा जा रहा है कि वह अपनी नई फिल्म में गैंगस्टर का किरदार निभाएंगे।
पिछले दिनों ही हिमेश ने दो फिल्मों की डील डायरेक्टर रवि राय के साथ साइन की है। एक फिल्म में वह गैंगस्टर के किरदार में होंगे, तो दूसरी मूवी में लीड किरदार निभाएंगे। लाकि उनका संगीत में अच्छा खासा मुकाम बन चूका है पर गाहे बगाहे उन्हें एक्टिंग करने का शौक जागता रहता है। अब देखना यह है की दोनों कश्तियों पर सवारी उन्हें कहां लेकर जाती है.
हिमेश रेशमिया बनेगे गैंगस्टर
1 min
