स्टारप्लस अपने एक सबसे अधिक रेटिंग वाले रियलिटी शो ‘नच बलिये’ के साथ जल्द ही आपके टीवी स्क्रीन्स पर वापस लौटेगा। इस सीजन में कई नई जोडि़यां नजर आयेंगी। यह शो दर्शकों की पसंदीदा जोडि़यों के परफॉर्मेंस से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने के लिये मशहूर रहा है। इस शो में हर सप्ताह प्रतियोगियों का अलग-अलग डांस फॉर्म देखने को मिलता है। इस बार इस शो में जोडि़यों के अलावा भी कुछ होगा, जो दर्शकों को रोमांचित करेगा।
हिना खान और उनके प्रेमी रॉकी जायसवाल नच बलिये 9 की पहली जोड़ी होंगे और वे दिल से डांस करने के लिये तैयार हैं। हिना खान और रॉकी जायसवाल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट पर एक-दूसरे से प्यार करने लगे थे और उसके बाद रॉकी ने नेशनल टेलीविजन पर उन्हें प्रोपोज किया था। हिना खान अब एकता कपूर के शो ‘कसौटी जिंदगी के’ में काम कर रही हैं और इस शो के लिये जरूरी अपनी अदायें एवं शरारत दिखा रही हैं।
नच बलिये ने आठ सीजन सफलतापूर्वक पूरे किये हैं और शो के निर्माता शो के 9वें सीजन के साथ वापसी कर रहे हैं। इस शो में मशहूर सेलिब्रिटी जोडि़यां और बॉलीवुड की चर्चित हस्तियां जजेज के रूप में नजर आयेंगे।
हिना और रॉकी की बेहतरीन केमिस्ट्री को देखने के लिये बने रहिये और देखते रहिये ‘नच बलिये 9’, जोकि अप्रैल में रिलीज होने के लिए तैयार है।
देखते रहिये स्टारप्लस और नच बलिये के बारे में और जानकारी हासिल करें!
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.