आज सवेरे से हाई कोर्ट में सलमान खान के हिट एंड रन केस की सुनवाई चल रही है.सलमान के वकील ने अपनी दलीलें दे दी हैं.अब सरकारी वकील अपनी दलील पेश केर रहा है।
मामला संगीन हो चूका है.क्योंकि कुछ बातें सलमान के पक्ष में जा रही हैं,तो कुछ सरकारी वकील के पक्ष में..बस थोड़ी देर में बेल या जेल का खेल खत्म हो जायेगा और मालूम हो जायेगा की सलमान खान घेर जाते हैं या आर्थर रोड जेल। बॉम्बे हाईकोर्ट ने सलमान खान को जमानत पर रिहा कर दिया है। उनकी सजा पर रोक लगा दी गयी है।