अली अस्गर के चेहरे की लाली कब उतरेगी होली खत्म हो गई लेकिन अली अस्गर के चेहरे पर लगे रंग घुलने का नाम ही नहीं ले रही थी, अब कपिल के काॅमेडी शो में पियक्कड़ दादी का रोल निभा रहे अली अस्गर को रंगीन किसने किया?
यह पूछने पर पता चला की धारावाहिक चिडि़याघर (सब टीवी) के कलाकार केतन करांडे (सांडेश्वर) तथा तृषिका त्रिपाठी (चुहिया) के साथ अली ने रंगोत्सव का जो मेला लगाया था उसी का यह असर है कि होली के रंग धुलने का नाम ही नही ले रहे हैं। ‘सब टीवी’ कलाकारों के साथ कलर्स के कलाकार अली अस्गर का इतना घुलना मिलना क्या कोई नया गुल खिलाने को तैयार है? क्या अली अब सब टीवी के ‘चिडि़याघर’ में दिखाई देगा? तो फिर दादी माँ का क्या होगा? खैर… लेट अस वेट एंड वाच।