हनी सिंह फिल्म जोरावर की शूटिंग के दौरान हमेशा ही अपने क्रू को एंटरटेन किया करते थे, पर वे कभी कभी सेट पर खाना भी बनाकर उन्हें एक अनोखी ट्रीट देते। ज़ोरावर फिल्म की शूटिंग जब लंदन में तकरीबन एक हफ्ते होनी थी , तब हनी ने एक दिन निर्देशक विन्नील के साथ उनके असिस्टेंट को पंजाबी खाने की खास ट्रीट दी।
हनी ने बर्मिंघम स्थित अपने मित्र को कॉल किया इसके बाद हनी और मित्र फिल्म के निर्देशक और क्रू को लंदन से उनके घर लेकर गए जहां उन्होंने खातिरदारी करते हुए पारंपरिक पंजाबी खाना के साथ मक्के दी रोटी और सरसो का साग सर्व किया। सभी ने यह ट्रीट एन्जॉय की, यह ट्रीट यही ख़त्म नहीं हुई हनी के मित्रो ने शूटिंग के बाकी बचे दिनों में सेट पर हर रोज खाना भेजते रहे।