रोमांटिक एक्शन पंजाबी फिल्म ‘जोरावर’ के लिये हनी सिंह ने तेज बुखार के रहते एक्शन सींस की शूटिंग कंपलीट की। पिछले दिनों हनी सिंह ने डर्बन के मुसामबिदा स्टेडियम में तेज बुखार के चलते भी फिल्म के लिय पूरे उत्साह से एक्शन सीन्स शूट किये।
फिल्म के निर्देशक विनिल का कहना है कि उस दिन हनी को तेज बुखार था बावजूद इसके उन्होंने फिल्म का पहला एक्शन सीन दुगने उत्साह के साथ शूट किया। दरअसल हनी को पता था कि स्टेडियम हमारे पास सिर्फ दो घंटे के लिये ही था। इसके अलावा वहां उन दिनों बहुत ठंड थी। हनी कुछ देर के लिये अपनी वैनिटी वैन में आराम करते, फिर नये जोश के साथ सेट पर आ जाते। उसके इस प्रोफेशनल एटीट्यूड से टीम के सभी लोग प्रभावित थे ।
पीटीसी मोशन पिक्चर्स तथा राजी एम शिंदे व रविन्द्र नारायण द्वारा निर्मित इस फिल्म को निर्देशित कर रहे हैं विनिल मार्कर।
मुख्य भूमिका में हनी सिंह के अलावा पारुल गुलाटी, गुरबानी न्यायधीश, पवन मल्होत्रा, मुकुल देव तथा अंचित कौर अभिनीत ये फिल्म छह मई को रिलीज होगी ।