‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से बनी आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा की जोड़ी आज भी सबसे हॉट और क्यूट जोड़ी मानी जाती है।
हालांकि आलिया, वरुण धवन, अर्जुन कपूर के साथ भी काम कर चुकी है। पर आलिया का मानना है कि उसका सबसे अच्छा नाता है पर जो बात व कम्फर्ट जोन वो सिद्धार्थ के साथ फील करती हैं, उसकी बात ही कुछ और है। लोगों का ख्याल है कि दोनों में कुछ तो खिचड़ी पक ही रही है। आजकल सिद्धार्थ अपनी अगली फिल्म के लिये वजन बड़ा रहे हैं और आलिया “शानदार” की शूटिंग में बिजी है।