अक्षय कुमार इन दिनों प्रभुदेवा के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘सिंह इज ब्लिंग ‘मे बिजी है। पहले इस फिल्म में अक्षय के अपोजिट हीरोपंती फेमी कृति शेनन का चयन किया गया था।पर अब जो खबरें मिल रही हैं उनके अनुसार दक्षिण भारतीय फिल्मों की हॉट अभिनेत्री एमी जैक्सन सिल्वर स्क्रीन पर खिलाडी अक्षय कुमार के साथ रोमांस करती नजर आ सकती है। क्योंकि अख्स्य हमेशा से अपने साथ किसी न किसी नये चेहरे को लाना पसंद करते हैं
चर्चा है कि अब इस फिल्म के लिए अब एमी जैक्सन का चयन कर लिया गया है।कहा यह भी जा रहा है कि कृति इन दिनों वरूण धवन के साथ एक फिल्म में बिजी हैं ऎसे में वह सिंह इज ब्लिंग के लिए समय नहीं निकाल पा रही हैं जबकि निर्देशक प्रभु देवा ने किसी का इंतज़ार करना नही सीखा वो अपनी फिल्म को जल्दी पूरा करना चाहते हैं शायद इसी को देखते हुए प्रभुदेवा ने कृति शेनन की जगह एमी जैक्सन को इस रोल के लिए अप्रोच किया है। हालांकिअभी पक्के तौर पर नही कहा जा सकता पर अंदर की खबर है की बात लगभग तय .है।.