साजिद समजी और फरहाद समजी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘हाउसफुल 3’ का लोगो हाल ही में जारी कर दिया गया है। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, नरगिस फाखरी, जैकलिन फर्नांडिस और लिजा हेडन मुख्य भूमिकाओं में है।
फिल्म के निर्माता है साजिद नाडियाडवाला वहीं नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने अपने ट्विटर अकाउंट से ‘हाउसफुल 3’ का लोगो जारी किया है।
Make Way For HOUSEFULL3! Presenting #SajidNadiadwala's #Housefull3Logo! @akshaykumar @Riteishd @juniorbachchan pic.twitter.com/IkhmbOPpJc
— Nadiadwala Grandson (@NGEMovies) April 19, 2016
खबरों की मानें तो फिल्म मेकर्स ने फिल्म के ट्रेलर के लिए काफी तैयारियां की है बताया जा रहा है कि ये ट्रेलर 100 में शहरों में एक साथ एक ही समय पर दिखाया जाएगा।
‘हाउसफुल 3’ हाउसफुल सीरिज की तीसरी फिल्म है जो कि फिल्म 3 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।