ऋतिक रोशन और सुज़ैन खान के तलाक के बाद बड़े ही अजीब ढंग से उसे अर्जुन रामपाल से जोड़ा गया। सबने इस खबर को फॉलो किया क्योंकि यहां पल पल पैसे और टीआरपी का खेल होता है।
आज फिर एक प्रतिष्ठित अखबार ने यह बात उछाली, लेकिन स्टार्स की भी एक निजी ज़िंदगी है यह बात वो भूल गया। इस बार अर्जुन रामपाल और ऋतिक रोशन चुप नहीं बैठे हैं। खुशी की बात ये है कि फैन्स ने भी उतने ही सम्मान के साथ अर्जुन रामपाल का साथ दिया है।