डाइवोर्स के बाद यूँ तो कपल्स के रिश्तों में वो बात नहीं रहती, लेकिन रितिक रोशन थोड़े अलग है। अपनी एक्स-वाइफ सुजेन को रितिक ने नया गिफ्ट दिया है। यह कोई छोटा-मोटा गिफ्ट नहीं बल्कि एक शानदार अपार्टमेन्ट है और वो भी एक बेहतरीन लोकेशन पर। सूत्रों ने बताया कि रितिक ने ये अपार्टमेन्ट अपर जुहू में ख़रीदा है। यह उनके घर से सिर्फ 15 मिनट की दुरी पर है। उनके पेरेंट्स का भी घर यहाँ से पास में है। ऐसे में रितिक को यही बेस्ट लोकेशन लगी जहाँ सुजेन के आसपास उनके सारे घरवाले है। उन्हें रहने में कोई दिक्कत न हो। कभी जरुरत हो, तो वो जल्द इन लोगों से मिलने जा सकती है। इनके डाइवोर्स के बाद सुजेन अँधेरी की एक पॉश बिल्डिंग में अपार्टमेंट रेंट पर लेकर रह रही थी। लेकिन अब वो अपने घर में आसानी से रह पाएंगी। आपको बता दें की इसी अपार्टमेंट ब्लॉक में एक फेमस इंडियन क्रिकेटर भी रहते है।
‘रितिक रोशन’ ने दिया सुजैन को नया घर
1 min
