रितिक रोशन अपने दो प्यारे प्यारे चंचल नटखट बेटों रेहान तथा रिधान के साथ साउथ अफ्रीका में छुट्टियां मनाने में व्यस्त है यही वजह है कि वरूण धवन तथा श्रद्धा कपूर ने जब रितिक को इंडस्ट्री का सर्वश्रेष्ठ डांसर मानते हुए उन्हें अपनी नवीनतम डान्स पर आधारित फिल्म की पहली स्पेशल स्क्रीनिंग का सर्वप्रथम गेस्ट बनाना चाहा तो रितिक ने उन्हें बताया कि वे फिल्हाल अफ्रीका में छुट्टियों पर है लेकिन लौटते ही उनकी डांस फिल्म जरूर देखेंगे। रितिक लगातार श्रद्धा तथा वरूण के इस फिल्म (रेमो डिसूजा कृत) की चर्चा अपनी ट्वीट पर कर रहे हैं इससे श्रद्धा खुशी से फूली नहीं समा रही है, आखिर रितिक की वह जबर्दस्त फैन जो ठहरी।
साउथ अफ्रीका में बेटों को लेकर छुट्टियां मना रहे रितिक ने श्रद्धा और वरूण से क्या कहा?
1 min
