बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन और Kangana Ranaut के बीच चल रहे विवाद में एक के बाद एक खुलासे पहले से ही हो रहे थे वहीं अब इस लड़ाई में Kangana Ranaut के एक्स ब्वॉयफ्रेंड अध्ययन सुमन भी कुद चुके हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अध्ययन का कहना है कि कंगना उन्हें गंदी-गंदी गालियां देती थीं इतना ही नहीं उन्होंने कंगना पर काले जादू का भी आरोप लगाया है साथ ही उन्होंने रितिक के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि मेरा मकसद कंगना के करियर या स्टारडम को नुकसान पहुंचाना नहीं है लेकिन वो किसी को निशाना बनाकर मासूम नहीं बन सकती।’ बताया जा रहा है कि शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन ने ये खुलासे अपने एक साक्षात्कार के दौरान किए हैं।
याद हो कि बीते कुछ महिनों से रितिक और कंगना के बीच ये जंग छिड़ी हुई है और एक दूसरे की ओर से आरोप प्रत्यारोपों की सिलसिला भी जारी है। बता दें कि ये विवाद कंगना द्वारा रितिक को सिली एक्स कहने के बाद शुरु हुआ था।