शाहरुख़ खान, प्रियंका चोपड़ा, रणवीर सिंह, सोनम कपूर और फरहान अख्तर के बाद, अब बैंग बैंग देयर चैलेंज का बिगुल बजा है सलमान खान के घर. रितिक रोशन ने काफी स्टार्स को अपनी आने वाली फिल्म बैंग बैंग के प्रमोशन के लिए कई अलग-अलग चैलेंजेज दिए है और सभी एक्टर्स ने इसे पूरा भी किया है.
अब रितिक ने अपना अगला टारगेट बनाया है सलमान खान को, उन्होंने सल्लू को चैलेंज दिया है कि सलमान एक ऐसी पेंटिंग बनाये जिसमे कोई अच्छा सन्देश छिपा हो. रितिक द्वारा ट्विटर पर दिए गए इस चैलेंज को अभी तक सलमान ने हाँ या ना नहीं कहा है. लेकिन कहा जा रहा है कि सलमान खान मूडी इंसान है और वे इस चैलेंज को ज़रूर एक्सेप्ट करेंगे और पूरा भी करेंगे. तो देखते है कि सलमान कैसे बैंग बैंग स्टाइल में अपना मैजिक दिखाते है.