बॉलीवुड के ग्रीक गॉड कहे जाने वाले अभिनेता ऋतिक रोशन ने नए साल के लिए सभी के लिए नायाब नु़स्खा पेश किया है। उन्होंने सभी को जिज्ञासु बनने की सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि यह समय नए रास्ते तलाशने और आलस्य त्याग कर उसपर आगे बढ़ने का है।
ऋतिक ने टि्वटर पर लिखा, “नए साल में जिज्ञासु बनें। यह देखें कि क्या होता है, अगर आप ऐसी सारी चीजें करें, जिन्हें करने से आप बहुत डरते हैं या जिन्हें करने में आलस्य आता है।”
This year GET CURIOUS! Find out what happens if u DO do all d things u were too afraid or lazy to do! Dont u wonder what's on d other side?
— Hrithik Roshan (@iHrithik) January 1, 2016
बता दें कि फिलहाल ऋतिक “मोहनजोद़डो” की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म के साथ पूजा हेग़डे अपने करियर की शुरूआत करने जा रही हैं व फिल्म का निर्देशन आशुतोष गोवरिकर कर रहे हैं।