रितिक रोशन अब कोई नया रिस्क लेना नहीं चाहते। पिछली बार 2013 में एक फिल्म की शूटिंग करते हुए रितिक को एक जोरदार हेड इन्ज्योरी के चलते ब्रेन सर्जरी करके ब्लड क्लाॅट निकलवाना पड़ा था, जिसके कारण वह कई बार कई कई दिनों तक शूट नहीं कर पाया था और उनकी बहुचर्चित फिल्म ‘बैंग बैंग’ की शूटिंग और रिलीज़ डेट पोस्टपाॅन होता रहा, पूरा मामला ही गड़बड़ हो गया।
इस तरह की घटना दोबारा ना हो इस बात का ख्याल रखते हुए रितिक ने इस बार एहतियात बरतते हुए वह किया जो उन्हें पहले करना चाहिए था। अपनी नवीनतम पीरियड फिल्म (जिसकी शूटिंग गुजरात के भुज में हो रही है) के एक दृश्य में उन्हें कई फुट की दूरी तक उछलना था जो काफी डेन्जरस स्टंट था। रितिक ने ऊंचाई और दूरी का जायजा लिया और निर्देशक आशुतोष गोवारिकर से कह दिया कि वह कोई रिस्क नहीं लेना चाहता है। बात आशुतोष को सही लगी और दृश्य में फेर बदल कर दिया गया। चलो देर आये दुरूस्त आये।
रितिक रोशन वैसा रिस्क फिर नहीं लेना चाहते
1 min
