बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर ऋतिक रोशन ने बॉलीवुड में तो अपनी पर्सनेलिटी का का जादू तो चला ही रखा है। साथ ही वह विश्व में भी वह अपने पर्सनेलिटी का लोहा मनवा रहे है। दरअसल ऋतिक 50 सबसे सेक्सी एशियाई पुरुष की सूची में शुमार हुए है। पहले स्थान पर अंग्रेजी गायक और ब्वॉय बैंड ‘वन डायरेक्शन’ के पूर्व सदस्य जेन मलिक रहे। तो दूसरे स्थान पर ऋतिक रोशन रहे।
पिछले साल के अपने पहले स्थान से खिसक कर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। तीसरे स्थान पर पाकिस्तानी गायक-अभिनेता अली जाफर रहे। इसी सूची में सलमान खान सातवें, शाहिद कपूर आठवें और शाहरुख खान नौवें स्थान पर रहे। साथ ही ऋतिक इनदिनों आशुतोष गोवारिकर की आगामी फिल्म ‘मोहन जोदाड़ो’ की शूटिंग में खासे व्यस्त हैं।