बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और कंगना रनौत की कानूनी लड़ाई बढ़ती ही चली जा रही है। ऋतिक ने पहली बार अपने एफआईआर में कंगना रनोत के नाम का जिक्र किया है व उन्होंने फेक मेल आईडी की एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें कंगना रनोत का नाम भी शामिल है। साथ ही इस आईडी पर कई मेल भेजे गए थे। ऋतिक रोशन को कंगना से इस बात का पता चला कि कोई ऋतिक का बहरूपिया बनकर उनसे बातचीत किया करता था। ऋतिक ने साल 2014 के दिसंबर में ही साइबर सेल में इस बहरूपिए के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी व उनका कहना है कि वह बहरूपिया उनके नाम से उनके फैन्स से बातचीत कर रहा था।
ऋतिक-कंगना के झगड़े में यह क्या हो गया
1 min
