बॉलीवुड फिल्म के एक्टर किंग खान यानि कि शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ हाल ही में ईद पर रिलीज होने वाली थी। पर तभी सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ रिलीज होने के कारण ‘रईस’ फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ाते हुए अगले साल 26 जनवरी की कर दी गई वहीं राकेश रोशन जी की फिल्म ‘काबिल’ भी उसी दौरान जनवरी में रिलीज होगी। इसी मुद्दे पर बात करने के लिए खुद शाहरुख राकेश जी से मिलने के लिए गए ताकि वह अपनी फिल्म की रिलीज डेट पोस्टपोन कर दे ताकि शाहरुख अपनी फिल्म रिलीज कर सके पर राकेश रोशन जो कि रितिक रोशन के पिता है उन्होंने इस मुद्दे पर कहा कि वह अपनी फिल्म कि डेट पोस्टपोन नहीं करने वाले यानि कि अभी तक कोई नतीजा नहीं निकला है। अब राकेश जी की इस जिद्द के कारण रितिक और शाहरुख के रिश्तो में खटास आ सकती है। खैर देखना यह है की हमारे किंग खान रितिक से मैदानी जंग करेगे या फिर टक्कर लेने के अलावा वह अपनी फिल्म की तारीख में फिर कोई फेर बदल करने वाले हैं।
शाहरुख और रितिक के रिश्ते में आ सकती है खटास
1 min
