हुमा कुरैशी ने अपने होमटाउन की एक खास तरह से मदद करने का बीड़ा उठा लिया है।
हुमा की पैदाइश और परवरिश दिल्ली की है। वह यह जानती हैं कि बहुत सारे लोग दिल्ली में पड़ने वाली कंपकपाती सर्दी को बरदाश्त नहीं कर पाते हैं और गर्म कपड़ों की कमी के चलते मर जाते हैं।
इसलिए, वह उन गरीब लोगों की मदद के लिए आगे आने वाली हैं।
हुमा इस साल की सर्दियों में दिल्ली में कंबल बांटेंगी। ऐसा वे पिछले कई वर्षों से कर रही हैं। हालांकि वह जानती हैं कि यह काफी नहीं है पर यह उनकी कोशिश है। इससे पहले भी एक बार वह जरुरतमंदों में खाना बटवा चुकी हैं।