बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी को हाल ही में कई ऐसी चीजों का सामना करना पड़ा जो उसके लिये आश्चर्यजनक थी। साउथ की फिल्मों से उसे पहले भी ऑफर्स आ रहे थे लेकिन हाल ही में उसे मलयालम फिल्म ‘व्हाइट’ का ऑफर मिला जिसमें उसका हीरो मलयालम सुपर स्टार ममूटी है। इसके अलावा उसे एक इवेंट में महज पांच मिनट के परफॉर्म के लिये उतनी राशि ऑफर की गई जो वहां किसी सुपर स्टार को दी जाती है। इन सारी बातों से पता चला कि हुमा साउथ में कितनी पॉपुलर हैं। हुमा ने ममूटी की फिल्म तो साइन कर ली लेकिन वो होने वाले प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह में परफॉर्म करने वाली ऑफर कुबूल करने के बारे में फिलहाल सोच विचार कर रही हैं।
हुमा कुरैशी मलयालम स्टार ममूटी के साथ
1 min
