अभिनेत्री हुमा कुरैशी की एक्टिंग की प्रतिभा को हर किसी ने सराहा और इसके पीछे उनके थिएटर गुरु एन के शर्मा का बहुत बड़ा हाथ रहा है।
बॉलीवुड के कई कलाकारों थिएटर गुरु एन के शर्मा के शिष्य रह चुके हैं, हुमा कुरैशी ने भी अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत थिएटर से ही की थी और वे अपने प्रोफेशनल करियर सम्बन्धित किसी भी मसले के लिए अपने गुरु से सलाह लेती हैं
हुमा को हाल ही में 2 फिल्मों के प्रस्ताव मिले है इन फिल्मों को साइन करने से पहले वे अपने गुरु की सलाह लेना चाहती है। इस बारे में हुमा कुरैशी कहना है की जब में दिल्ली में थिएटर कर रही थी उस समय पंडित जी से मैंने बहुत कुछ सीखा हैं आज भी मैं अगर किसी फिल्म को लेकर कन्फ्यूज़ हूं तो में सबसे पहले पंडित जी को ही कॉल करती हु क्योंकी मुझे उनसे बेह्तर कोई नहीं जानता।