लोकप्रिय अभिनेता हुसैन कुवाजरवाला को पर्दे पर अपने खास आकर्षण के लिये जाना जाता है और वह अभिनेता, डांसर या एंकर जो भी भूमिका निभाते हैं, उन्हें दर्शकों का भरपूर प्यार मिलता है। अलग अलग टीवी शोज के लिये दर्जनों कार्यक्रमों में एंकर की भूमिका निभा चुके हुसैन फिलहाल अपने नये प्रोजेक्ट में व्यस्त हैं जिसमें वह अमिताभ बच्चन के साथ हैं। हुसैन को देश के सबसे बड़े सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के साथ ‘आज की रात है जिंन्दगी’ कार्यक्रम के को होस्ट के रूप में चुना गया है और वह बेहद खुश हैं।
मंगलवार से शूटिंग शुरू कर चुके हुसैन ने इस खबर की पुष्टि करते हुये कहा, ‘‘सोमवार को मेरा जन्मदिन था और मंगलवार से मैंने उनके साथ शूटिंग शुरू की। जन्मदिन का इससे बेहतर उपहार मेरे लिये कोई नहीं हो सकता।’’
वह शो के कुछ हिस्से बिग बी के साथ बतौर को होस्ट शूट करेंगे। इसके पहले श्री बच्चन के साथ अपनी मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर हुसैन ने बताया, ‘‘मैंने श्री बच्चन के साथ थोड़ी देर बात की थी जब वह इंडियन आइडल के सेट पर केबीसी के प्रमोशन के लिये आये थे लेकिन वह बातचीत सिर्फ कुछ मिनटों की थी। यहां मैं उनके साथ को होस्ट की भूमिका में हूं। यह अद्भुत एहसास है।’’
‘आज की रात है जिंन्दगी’ एक ऐसा शो है जो जिंदगी की खुशियों और जिंदगी के सकारात्मक पहलुओं पर आधारित है। शो में श्री बच्चन के साथ सेलेब्रिटीज की कतार होगी जिसका हर एपिसोड मुस्कुराहट बिखेरेगा।
देखिये ‘आज की रात है जिंन्दगी’ हर रविवार रात 8 बजे सिर्फ स्टार प्लस पर