हसीन होना एक बात है और हसीन के साथ जहीन होना और बात है। अब तक तो सब जान ही गये है कि कंगना सिर्फ हसीन ही नहीं जहीन भी है। लेकिन एक बात जो कम लोग जानतें हैं वो यह कि कंगना दोस्ती दिल से निभाती है और कामयाबी पाने तथा बॉलीवुड की क्वीन एक्ट्रेस बन जाने के बावजूद पुराने दोस्तों के काम आने से नही कतराती। यही वजह है कि कंगना ने अपने पुराने दोस्त सोनू सूद के एक पुकार पर उनकी पहली होम प्रोडक्शन की फिल्म के टाइटल ट्रैक को लॉन्च करने कंगना अपनी सारी व्यस्तताओं को ताक पर रख कर उड़कर आ गयी। सिर्फ यही नहीं , कंगना ने उस फिल्म के प्रोडक्शन वैल्यूज़ की भी खूब तारीफ की। जब कंगना से सवाल किया कि क्या वे भी फिल्में प्रोड्यूस करने की इच्छा रखती है, तो यह खूबसूरत एक्ट्रेस खनखना कर हँसती हुई बोली,”नही नही, हाल फिलहाल तो बिलकुल नहीं। मुझे डायरेक्शन की ओर ज्यादा झुकाव है।” फिर मुस्कुराती हुई बोली,”लेकिन अगर सोनू की तरह कोई प्रोड्यूसर मिल जाये तो ही मैं बतौर डायरेक्टर अपनी पहली फिल्म शुरू कर सकती हूँ।” यह सुनकर सोनू भी कह उठा की अगर कंगना डायरेक्टर बनना तय कर ले तो वो ख़ुशी ख़ुशी उस फिल्म को प्रोड्यूस करेगा। दो पुराने दोस्तों की प्यारी दोस्ती देख सब गद गद हो उठे। कंगना ने अपने करियर की शुरुआत में सोनू के साथ एक तेलगु फिल्म ‘एक निरंजन’ में काम किया था। फिर फिल्म ‘शूट आउट ऐट वडाला’ में भी दोनों थे, हालाँकि दोनों का उसमे कोई साथ साथ सीन नहीँ था।