जाने माने फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी अपनी हालिया फिल्म ‘दिलवाले’ को लेकर काफी तारीफें बटोर रहे हैं वहीं अब उनका कहना है कि वो शाहिद कपूर के साथ किसी प्रजोक्ट पर काम नहीं कर रहे।
दरअसल पहले ऐसी अफवाहें जोरों शोरों पर थी कि शाहिद रोहित के साथ किसी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं लेकिन वहीं अब रोहित ने ऐसी अफवाहों का खंडन किया है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि मुझे नहीं पता कौन इस तरह की खबरें फैला रहा है।
बता दें कि शाहिद कपूर इन दिनों फिल्म ‘रंगून’ की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में उनके साथ कंगना रनौत और सैफ अली खान भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
वैसे चर्चा तो इस बात की भी है कि रोहित शेट्टी सुपरहिट फिल्म ‘राम लखन’ का रीमेक बनाने जा रहे हैं। ऐसे में ये देखने वाली बात होगी कि इस फिल्म में ‘राम लखन’ का किरदार कौन अदा करेगा।