सुधीर मिश्रा की फिल्म से करियर की शुरूआत करने वाली अदाकारा अदित राव हैदरी बाद में ‘लंदन पेरिस न्यूयार्क’, ‘बाॅस’, ‘मर्डर 3’ सहित कई फिल्मों में ग्लमैरस किरदार निभाते हुए नजर आयीं। पर हालिया प्रदर्शित फिल्मकार सुभाष कपूर की फिल्म ‘गुड्डू रंगीला’ में वह एक रियालिस्टिक किरदार में नजर आयी। वह इस फिल्म की सफलता से उत्साहित हैं। पर वह कहती हैं- ‘‘मुझे अच्छे कथानक वाली फिल्में करनी हैं। मुझे वह फिल्मों करनी हैं, जिनमें एक अच्छी कहानी हो। मुझे वह फिल्में ज्यादा पसंद हैं, जिनमें मैं किसी आईलैंड पर नृत्य करते हुए नज़र आऊं। स्वीमिंग पूल में बिकनी पहनकर चलते हुए नजर आऊं। ग्लैमरस पोशाक पहने हुए मुझे डांस करने का मौका मिले।’’ अब अदिति राव को कौन समझाएगा कि वह जिस तरह के ग्लैमरस किरदार करना चाहती हैं, उस तरह के ग्लैमरस किरदारों वाली फिल्मों में कहानी नहीं होती है। उन्हें इस सच का अहसास कम से कम फिल्म ‘बाॅस’ करने के बाद तो हो ही जाना चाहिए था।
अदिति राव की चाहत
1 min
