पिछले साल मैंने बहुत मस्ती मजे में नव वर्ष मनाया था क्योंकि काम का बोझ कुछ कम था, पर इस साल ना मैं क्रिसमस के लिए वक्त निकाल पाऊंगी ना न्यू इयर के लिए, मैं शूटिंग में बिजी हूँ। नव वर्ष के लिए मेरा रेस्यूलेशन यह है कि मैं फालतू अफवाहों पर ध्यान नहीं दूंगी, फालतू प्रश्न पूछने वाले पत्रकारों से दूर रहूंगी और वही करूंगी जो मेरा जी करेगा क्योंकि मैं जानती हूँ मेरा दिल साफ है।
मैं अफवाहों पर ध्यान नही दूंगी – कैटरीना कैफ
1 min
