आदित्य चोपड़ा ने जब पहली बार शाहरूख को फिल्म “डीडीएलजे” फिल्म ऑफर की थी तब अभिनेता ने मना कर दिया क्योंकि वे एक टिपिकल लवरब्वॉय का रोल नहीं करना चाहते थे। दरअसल, इससे पहले किंगखान डर और बाजीगर जैसे ऑफबीट फिल्में कर चुके थे। कहा जाता है कि बाद में इसके लिए आदित्य चोपड़ा ने शाहरूख को फिल्म करने के लिए राजी किया। आदित्य चोपड़ा ने शाहरूख के साथ 4 बार मीटिंग की और उन्हें राजी किया। यदि शाहरूख इस फिल्म को करने के लिए सहमत नहीं होते तो आदित्य यह रोल सैफ अली खान को ऑफर करते।
अगर शाहरुख न करते DDLJ
1 min
