इन दिनों बॉलीवुड में अगर सबसे ज्यादा किसी बात की चर्चा है तो वो है रितिक और कंगना की लड़ाई, इन दोनों के बीच चल रहे विवाद से एक तरफ जहां पूरा बॉलीवुड परेशान है तो वहीं अभिनेत्री करीना कपूर भी इस बात से काफी दुखी हैं।
करीना ने कहा कि ”देखिए, सच में ये ऐसा विषय है जिस पर मेरी कोई निजी राय नहीं है। यह इन दोनों का बेहद निजी मामला है, जो काफी दुखद है। मैं कंगना और ऋतिक दोनों के बेहद करीब हूं। लेकिन इस विवाद पर मेरी कोई राय नहीं है।”
याद हो कि पहले तो दोनों के बीच जुबानी जंग चलती रही लेकिन जब कानूनी नोटिस भेजे जाने की बात सामने आई तो इनकी ये लड़ाई और भी बढ़ गई। वहीं ऐसे में बॉलीवुड की कई जानी मानी हस्तियों ने तो इस विवाद से खुद को दूर रखने में ही अपनी भलाई समझी।