इंडिया आर्ट फेस्टिवल (आईएएफ) का 7 वें मुंबई संस्करण नेहरू सेंटर में 15 से 18 फरवरी से वर्ली पैमाने पर बढ़ता जा रहा है, 50 कला गैलरी और 575 कलाकारों के साथ महानगर में अत्याधुनिक समकालीन कला लायी जा रहा है, 10 शहरों में 30 शहरों का प्रतिनिधित्व करते हुए एशिया, अफ्रीका, मध्य पूर्व और यूरोप के देशों ने प्रदर्शनी में भाग लिया। त्योहार का उद्घाटन समारोह एक स्टार-स्टड अफेयर था, जिसमें सोनू निगम, संजय राऊत, लेस्ली लुईस, मधुश्री, मास्टर शेफ संजीव कपूर, अभिनेता महिमा चौधरी, रिचा सोनी और कविता वर्मा जैसी मशहूर हस्तियों को देखा गया। राजेंद्र पाटिल – भारत कला महोत्सव के संस्थापक और प्रबंध निदेशक; कलाकारों गौतम पातोल, प्रकाश बल जोशी, पृथ्वी सोनी, पद्मनाभ बेंद्रे, परमेश पॉल और देवयानी पारीक उपस्तिथ थे।









➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
➡ अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
➡ आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.