गौहर खान रियैलिटी शो रॉ स्टार की शूटिंग कर रही थीं, उसी दौरान दर्शकों में मौजूद एक शख्स ने गौहर खान को छूने की कोशिश की और जब गौहर खान ने इसका विरोध किया तो उस शख्स ने गौहर को थप्पड़ मार दिया।
साथ ही उसने ये भी कहा कि गौहर मुस्लिम होकर छोटे कपड़े पहनती हैं। गौहर ने बोरीवली पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया और खबर के अनुसार कल बोरीवली कोर्ट में अकिल मलिक को हाजिर किया जाएगा। 24 वर्षीय अकिल फिल्हाल पुलिस कस्टडी में हैं और उनके ऊपर मुकदमा चलाया जाएगा। गौहर खान इस वाक्ये से बेहद नाराज हैं। उनका कहना है कि इस तरह की हरकत करने वाले को वो कड़ी से कड़ी सजा दिलाकर रहेंगी।