फिल्म ‘कभी ख़ुशी कभी गम’ में राष्ट्रीय गान का अपमान करने के मामले में अदालत ने करण जौहर और उनके स्वर्गीय पिता यश जौहर को बाइज्जत बरी कर दिया है। यह मामला फिल्म के रिलीज के टाइम से अदालत में चल रहा था। करण जौहर बराबर इस मामले में अपनी हाजिरी कोर्ट में देते रहे हैं अब जब वो बरी हो गये हैं तो यह उनके लिए ख़ुशी की बात है और वो इस बीच का सारा गम भूल कर अपनी नई फिल्म की शूटिंग में लग गये हैं।
करण जौहर अदालत से बाइज्जत बरी
1 min
