इरफान खान के फैंस का इंतजार अब खत्म होने वाला है। खबर है कि 2007 में आई फिल्म हिंदी मीडियम का सीक्वल बनने जा रहा है। खबर कंफर्म है कि इरफान खान ही फिल्म में मेन लीड होंगे। हालांकि फिल्म के सीक्वल में नए बदलाव किए जा रहे हैं। फिल्म ने भारत की शिक्षा प्रणाली में हो रही धांधली पर रोशनी डाली थी। वहीं अब ये फिल्म नए टाइटल के साथ रिलीज होगी। खबरों के मुताबिक, फ़िल्म में हिंदी मीडियम के आगे की कहानी को दिखाया जाएगा।
पहले खबर थीं कि फिल्म के सीक्वल का टाइटल हिंदी मीडियम 2 रखा जाएगा। लेकिन अब बताया जा रहा है कि हिंदी मीडियम के सीक्वल का नाम “इंग्लिश मीडियम” होगा। जी हां, इंग्लिश मीडियम में दिखाया जाएगा कि इरफान की बेटी आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका जाती है। इस बार फिल्म की थीम को बिल्कुल अलग रखा जाएगा। सीक्वल में उन भारतीय बच्चों की परेशानी की तरफ रोशनी डाली जाएगी जो विदेश में पढ़ाई करने जाते हैं।
बता दें कि हिंदी मीडियम में दिखाया गया था कि किस तरीके से राज (इरफान) और मीता (सबा कमर) को अपनी बेटी का अच्छे स्कूल में एडमिशन करवाने के लिए पापड़ बेलने पड़े थे। अब उस लड़की का एडमिशन तो अच्छे स्कूल में हो जाता है, लेकिन उसके बाद उस लड़की की लाइफ में क्या बदलाव आया, ये जानने के लिए सब उत्सुक थे। अब उसी कहानी को आगे बढ़ाने के लिए सीक्वल बनाया जा रहा है।
खबरों के मुताबिक़, इंग्लिश मीडियम का निर्देशन अब साकेत चौधरी नहीं करेंगे। इस बार उनकी जगह फिल्म का निर्देशन होमी अदाजानिया करने वाले हैं । इससे पहले वो बींग साइरस, फाइंडिंग फैनी और कॉकटेल जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। अब ये देखना होगा कि इंग्लिश मीडियम 2017 में आई हिंदी मीडियम जैसा जादू दिखा पाती है या नहीं। बता दें कि हिंदी मीडियम के लिए इरफान को फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला था।
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.