ईशान नायर निर्देशित फिल्म ‘काश’ के बाद अब इरफान खान दूसरी फिल्म का निर्माण करने जा रहे हैं, जो कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर की अंग्रेजी व बांग्ला भाषा की द्विभाषी फिल्म होगी। इसका अंग्रेजी में ‘नो बेड ऑफ रोजेस’ तथा बंगला में ‘देबू’ नाम होगा। इरफान खान इसका सह निर्माण कर रहे हैं, जिसका लेखन व निर्देशन मशहूर बांगला देशी फिल्मकार मुस्तफा सरवर फारूकी करने वाले हैं। इन द्विभाषी फिल्मों का सह निर्माण करने के साथ साथ इरफान खान इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले हैं जबकि इस फिल्म के निर्माण से कोलकाता की प्रोडक्शन कंपनी ‘इस्काय मूवीज’ और बांगलादेश की प्रोडक्शन कंपनी ‘जैज मल्टी मीडिया’ भी जुड़ी हुई हैं। इरफान खान का दावा है कि उनकी यह फिल्म विश्व सिनेमा का चेहरा बदल देगी।
इरफान की द्विभाषी अंतर्राष्ट्रीय फिल्म
1 min
