बॉलीवुड अभिनेता और जाने माने कॉमेडियन कपिल शर्मा टेलीविजन पर अपनी बेहतरीन हास्य अदायगी के लिए जाने जाते हैं उन्होंने कलर्स चैनल पर कई सालों तक कॉमेडी शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ से दर्शकों को गुदगुदाया। वहीं अब वो सोनी एंटरटेनमेंट चैनल पर अपना नया कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा’ शो लेकर आ रहे हैं जिसमें वो एक बार फिर से लोगों को हंसाते हुए नजर आने वाले हैं।
वैसे ये तो सभी जानते ही हैं कि कपिल का सेंस ऑफ ह्यूमर काफी तगड़ा है तभी शायद वो इतनी अच्छी कॉमेडी कर पाते हैं लेकिन इसके पीछे किसका हाथ है इसका जवाब कपिल ने हाल ही के अपने एक साक्षात्कार में दिया उन्होंने कहा कि ये मजाकिया अंदाज उन्हें अपनी मां से मिला साथ ही उन्होंने बताया कि उनकी मां की बातों में बहुत मासूमियत होती है और जब वो किसी से लड़ाई भी करती हैं तो हंसी आ जाती है।
बता दें कि कपिल का ये नया शो सोनी चैनल पर 23 अप्रैल से प्रसारित किया जाएगा जिसमें वो अपनी टीम सुमोना चक्रव्रती, चंदन प्रभाकर, नवजोत सिंह सिद्धू और अली असगर के साथ नजर आएंगे।