मुम्बई में डिस्टीब्यूशन सेरेमनी डिस्ट्रिक लेवल कल्चरल एक्टिविटिज का आयोजन हुआ। इस मौके पर जैकी श्रॉफ, जीनत अमान,श्रीमती शबनम कपूर(प्रेजिडेंट ऑफ चिल्ड्रेन्स वेलफेयर सेन्टर),श्री प्रकाश मेहता (स्टेट कैबिनेट मिनिस्टर फॉर हाउसिंग),गुरप्रीत कौर चड्ढा (लेबर एंड मीनिंग) व टीवी एक्टर अंकित गेरा सहित ने शिरकत की। साथ ही अजय कॉल ( प्रिंसिपल ऑफ द चिल्ड्रैन्स वेलफेयर सेन्टर हाई स्कूल) व प्रशांत कशिद (एक्टिवीटि चेयरमैन) ने इय आयोजन को होस्ट किया। जैकी श्रॉफ व जीनत अमान ने आयोजन का शुभांरभ करते हुए बच्चों से बातचीत भी की।






