जैक्लिन फर्नांडिस पिछले दिनों अपने इंटरनैशनल फिल्म की शूटिंग के लिए ओट्टावा कनाडा जाकर एक जबर्दस्त धमाल में फँस गई थी, और किस्मत से बाल बाल बची। वहाँ से लौटकर जैक्लिन के जान में जान आई, वह उसे घटना को याद करके काँप जाती है, घटना कुछ इस प्रकार है कि जहाँ उसकी शूटिंग चल रही थी अचानक उसके पास के एरिया में गोलियाँ चलने लगी, अफरा तफरी मच गई, पता चला कि कई सारे शूटर्स उसी इलाके में छुपे बैठे थे, ऐसे में गवर्नमेन्ट ने पूरे एरिया को लाॅक कर दिया। जैक्लिन बताती है, ‘‘हम शूटिंग के लिए होटल से निकलने वाले ही थे कि असली शूटिंग यानि गोलाबारी की खबर फैल गई। जो जहाँ था उसे वही रहने का आदेश मिला। मैं और हमारे फिल्म के पूरे क्रू को होटल के अन्दर बन्द कर दिया गया। होटल का मेन गेट लाॅक कर दिया गया ताकि ना कोई बाहर जा सके, ना कोई अंदर आ पाये, इस तरह अढ़तालिस घंटे तक हम सब धड़कते दिलों के साथ होटल में फँसे रहे। सिर्फ न्यूज चैनल्स पर हमारी आंखें टिकी हुई थी। मेरे परिवार वालों को जब खबर लगी, वे घबरा गये और मुझे फोन किया। खैर हम सब ईश्वर का नाम ले रहे थे। आखिर दो दिनों के बाद जब स्थिति सुधरी तब हम वहाँ से निकल पाये।’’
बाल बाल बची जैक्लिन फर्नांडिस
1 min
