फिल्म अभिनेत्री जैक्लीन फर्नांडिस ने अपने करियर में दो इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स साइन किये थे हाल्ही में 68 वे कांस फेस्टिवल पर मलेशिया की रानी के निवेदन पर उनके साथ रेड कार्पेट पर रैम्प वॉक किया।
जैक्लीन फर्नांडिस एकमात्र इंडियन अभिनेत्री जिन्हें ऑस्कर विनर एड्रियन ब्रॉडी के साथ नामी कैम्बैल की पार्टी के लिए आमंत्रित किया गया। एड्रियन ब्रॉडी ने जैकलीन फर्नांडिस से यह भी कहा कि वह दुबारा भारत आने का प्लान बनाएगे।