जैकलीन फर्नांडिस के सितारे इन दिनो बुलंदियों पर हैं। इस श्रीलंकन एक्ट्रेस की फिल्में हिट भी हो रही हैं और उन्हें अच्छे रोल भी ऑफर हो रहे हैं। जैकलीन की एक आने वाली फिल्म है रॉय। इस फिल्म में जैकलीन डबल रोल निभाने जा रही है।
उसके अपोजिट अर्जून रामपाल और रणबीर कपूर हैं। इस फिल्म में उसके एक किरदार का नाम दीया है तो दूसरे का नाम आयशा है। इस फिल्म को लेकर जैकलीन काफी उत्साहित हैं। वह अपना पूरा ध्यान अपने किरदारों पर दे रही हैं। उसे एक-दूसरे से अलग रखने की जद्दोजहद में लगी हुई हैं।