बॉक्स क्रिकेट लीग की ‘जयपुर राज जोशीले’ टीम ने एक पार्टी का आयोजन किया। पार्टी की होस्टिंग टीम मेंबर काम्या पंजाबी और राजीव ठाकुर ने की, इस
टीम में अनुराग शर्मा, अविनाश सचदेव, राजीव ठाकुर, रवीश, मुग्धा चाफेकर, नलिनी नेगी काम्या पंजाबी, पारस प्रवीण, शिविन नारंग और क्लॉडिया जैसे टीवी स्टार्स शामिल हैं। साथ ही टीम मेम्बर्स ने बहुत सारी फन एक्टिविटीज में भी हिस्सा लिया। काम्या, शिविन और क्लॉडिया ने अपनी टीम की जीत की बात भी की।










